मैंने उसके लैपटॉप मैं कुछ ऐसा देखा की वो शर्मिंदा हो गयी। 
chacking computer
एक दिन कुछ ऐसा हुआ की आप सोच भी नहीं सकते और मैंने सोच चलो यह बात आप से शेयर करते है। इसका कुछ अनुभव आप को भी आये तोह आज हम कुछ ऐसा अनुभव लेने वाले है। सायद आप ने ऐसा कभी socha भी नहीं होगा। आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या हुआ था। यह तोह हम आगे जानने ही वाले है। और बात पुरे धन से पड़ना सायद यह आपको आपके जीवन मई कई गलती करने से बचा सकती है। तोह चलिए बिना टाइम वेस्ट किये जानते है।
I met in college | कॉलेज मैं मुलाकात
मेरी एक कॉलेज की महिला मित्र है। उन दिनों की बात है वह कॉलेज मैं नयी थी और उसने कॉलेज मैं नया अड्मिशन लिया हुआ था। और शहर मैं भी नयी थी। और वह फ़्लैट पर अकेली रहती थी। और हम दोनों एक ही कॉलेज मैं और एक ही क्लास मैं थे और हमारी मुलाकात कॉलेज मैं ही हुई थी। जब हमरी मुलाकात हुई तब से हम अक्सर मिलते रहते थे। वह दिखने मैं भी और स्वभाव की भी अच्छी थी । हम खूब ज्यादा बोलते चैट करते थे मिलते रहते थे। और अच्छी दोस्त होने के कारण हम कॉलेज के छुट्टीके दिनों यानि (week end )वीक एन्ड पे घूमने जाते थे।
एक बार ऐसे ही कॉलेज को छुट्टी थी और इस बार वीक एन्ड का कोई प्लान नहीं था। और उसने मुझे अपने फ़्लैट पर ही वीक एन्ड मैं बाते करते है और जो कॉलेज का असिमेंट करते है ऐसा प्लान किया मैंने वीक एन्ड पे उसे मिलने पहुंच गया। उसने सैंडविच बनाये थे हम ने खाये और बाते करने लगे।
बातो बातो मैं उसने बताया की उसका लैपटॉप खरब हो गया है ,और उसने मुझे पूछा की लैपटॉप कहा पे ठीक करना है, क्यों की वह शहर मैं नयी थी। मैंने पूछा क्या हुआ है उसने लैपटॉप दिखया क्युकी मुझे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का अनुभव था। इसलिए मैंने लैपटॉप की बीमारी का पता लगाना सुरु किया। जांच मैं पता लगा और मैंने सुझाव दिया की यह बेहतर होगा की सॉफ्टवेयर को फॉर्मेट किया जाये और कंप्यूटर मैं फिर से डाला जाया। उसने मेरी बात मानी और लैपटॉप को hard disk को फॉर्मेट करने से पहिले , हम दोनों एक साथ बैठे और आवश्यक फाइल का बैकअप लेना सुरु कर दिया मैंने सब फाइल का बैकअप लिया और मैंने रीसायकल बिन मैं गया तोह मेरी आँखे खुले ही रह गयी।
I saw pictures like this|मैंने ऐसे तस्वीरें दिखी क...?
मैंने देखा की उस मैं आधी नग्न तस्वीरें थी जो की उसने निकली हुई थी उसमे उसने कुछ अंडर वियर और ब्रा
पहिनी हुई थी। सायद उसने ओह नए लिए थे वह वो चैक कर रही थी।
यह सब देखते ही वह मेरी साइड मैं थी और उसने वह सब द्रश्य देखते ही उसने साइड मैं रखा पानी का गिलास उठके पानी पिया और मैं उसके सामने वह नग्न तस्वीरें देखने मैं मुझे भी कुछ असुविधाजनक लग रहा था इस लिए मैंने वह सभी तस्वीरें तुरंत ही डिलीट कर दिए। और मैं अपना काम करने लगा और वह भी सन्ति से मेरे साइड मैं बैठी थी उस टाइम हमरी कुछ ज्यादा बाते नहीं हुई। उस के बाद हमरी ज्यादा कुछ बाते नहीं हुई और मैं वह लैपटॉप ठीक कर के अपने घर वापिस आ गया।
कुछ दिन बाद उसकी तरफ से मुझे धन्यवाद मिला | A few days later i got thank you from himआछ हुई की वह उसकी तस्वीरें किसी गलत हेतोः मैं नहीं गयी अगर वह तस्वीरें किसी लागत हेतोः मैं चली जाये तोह सोचने की बात है। अभी इंटरनेट का जमाना है यहाँ कही भी कभी भी कुछ भी हो सकता है इस लिए। आप भी कभी अपनी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल लैपटॉप जभी भी किसी को बेचते समय या उसे रेपर करते समय यह जरूर चैक कर लीजिये की उसमे आपकी कुछ प्रावेट चीज़े तोह नहीं। अगर यह आपकी चीज़े किसी गलत हेतोः मैं चली जाये तोह आप भी सोच सकते हो क्या हो सकता है।
अछा हुआ की उसने लैपटॉप कही रेपर करने नहीं दिया।
धन्यावद अगर आप यह बात अछि लगे तोह इसे अपने मित्र परिवार मैं शेयर करे जैसे मैंने आप से शेयर किया ताकि इससे किसी की होने वाली यह गलती से बच सके और किसी संकट मैं पड़ने से बचे इसका उदेश सिर्फ इतना ही है। ऐसे और खुप सरे नयी चीज़े सिखने जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ ,आपका दिल से धन्यवाद आपने समय देने के लिए।

0 टिप्पणियाँ